सड़क पर घुटनों से भरा बारिश का पानी, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी, इरकान व एलएंडटी कंपनी की मनमानी से बद से बदतर हुए बाबा घाट से मूंगाबाई कालोनी पहुंच मार्ग के हालात

कटनी। बारिश पानी से सड़क दलदल में तब्दील हो गई रेलवे के ग्रेडसेपरेटर का निर्माण कर रही इरकान व एलएंडटी कंपनी की मनमानी के कारण गायत्रीनगर के बाबा घाट से मूंगाबाई कालोनी पहुंच मार्ग के हाल बद से बदतर हो गए हैं। लगभग तीन किलोमीटर के इस मार्ग पर दो तीन जगह सड़क पर बारिश का पानी घुटनों से भरा हुआ है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Shani Margi 2025: शनि देव की कृपा से इन 3 राशियों की तिजोरी होगी मालामाल
सड़क दलदल में तब्दील हो गई
बीते दिनों आंदोलन के बाद इरकान व एलएंडटी के अधिकारियों ने बाबा घाट के समीप ही सड़क पर गिट्टी आदि बिछवा कर मार्ग को कुछ चलने लायक बनाया था लेकिन वहां भी सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। इसके अलावा मूंगाबाई कालोनी में देवी मंदिर के सामने व सूरज दीन यादव के मकान के सामने सड़क पर घुटनों से बारिश का पानी भरा हुआ है। जिसके कारण यहां से आवागमन करते हुए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मार्ग को सही कराने की मांग की है।