पटवारी भर्ती आज CM Mohan Yadav पटवारियों को नियुक्ति पत्र देंगे, देखिये आपके जिले से कितने बने पटवारी

पटवारी भर्ती आज CM Mohan Yadav पटवारियों को नियुक्ति पत्र देंगे, देखिये आपके जिले से कितने बने पटवारी को उनके नियुक्ति पत्र मिलने जा रहे हैं। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में यह आयोजन हो रहा है और सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा सांकेतिक तौर पर कुछ पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, बाकी सिंगल क्लिक पर पटवारी नियुक्ति पत्र अपलोड हो जाएंगे।
सीएम मोहन यादव द्वारा नियुक्ति पत्र
इन जिलों के पटवारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित इस आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने केवल 18 चिन्हित जिलों के ही चयनित हुए पटवारियों को बुलाया है और इसमें भिंड, मुरैना, ग्वालियर जैसे जिलों के चयनित पटवारियों को आमंत्रण नहीं है। ये वही जिले हैं जिन्हें लेकर सबसे ज्यादा चयन पर विवाद है। वहीं आयोजन में कुल 21 विभागों के 8620 चयनितों को सीएम द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े : 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Vivo का धाकड़ 5G फोन Vivo V30 Pro
1566 पटवारियों बुलाया
1566 पटवारियों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। नर्मदापुरम (93 पटवारी), बैतूल (100 पटवारी), हरदा (21 पटवारी), उज्जैन (89 पटवारी), देवास (73 पटवारी), शाजापुर (51 पटवारी), आगर-मालवा (18 पटवारी), दमोह (68 पटवारी), सागर (144 पटवारी), गुना (77 पटवारी), अशोक नगर (47 पटवारी) भोपाल (160 चयनित पटवारी), इंदौर (147 पटवारी), धार (171 पटवारी), सीहोर (80 पटवारी), विदिशा (74 पटवारी), रायसेन (71 पटवारी), राजगढ़ ( 82 पटवारी), ।
यह भी पढ़े : Verna को मुँह तोड़ जवाब देने आई Kia की लग्जरी SUV Kia K5 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ