FEATUREDjabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

जबलपुर के बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में मरीज खिड़की से बाहर कूदा, काफी देर चला रेस्क्यू

जबलपुर के बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में मरीज खिड़की से बाहर कूदा, काफी देर चला रेस्क्यू

जबलपुर। जबलपुर के बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में मरीज खिड़की से बाहर कूदा, काफी देर रेस्क्यू चला। मरीज के साथ अस्पताल में मौजूद शरीफ खान ने बताया कि कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले कैमोर निवासी 30 वर्षीय दिलीप सिंह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दिलीप सिंह का इलाज शरीफ और उनके अन्य मित्र मिलकर करवा रहे हैं, ताकि उसका जीवन बच सके। दिलीप विगत कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है। एक चर्चा यह भी है कि मरीज उपचार में लग रहे पैसों को लेकर काफी परेशान और चिंता में था।

Back to top button