Paris Olympics: पेरिस में लहराया तिरंगा, पीवी सिंधु और शरत कमल ने की भारतीय टीम की अगुवाई
Paris Olympics 2024, LIVE Updates: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में लहराया तिरंगा, पीवी सिंधु-शरत कमल ने की भारतीय टीम की अगुवाई

पेरिस की सीन नदी में भारतीय दल की एंट्री. पीवी सिंधु और शरत कमल ने की भारतीय टीम की अगुवाई.
The party on the Seine continues!
24 more delegations have arrived. They’re floating along the Seine to the sound of dreamy French piano. 🎹#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/09IHSTcCsX
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
फ्रांसिसी राष्ट्रगान
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में फ्रांस का राष्ट्रगान नए अंदाज में गाया. एक्सेल सेंट सिरेल ने ग्रांड-पलासिस की छत से ये राष्ट्रगान गाया।
ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में जबरदस्त सुरक्षा
पेरिस में शुक्रवार को ओलंपिक उद्घाटन समारोह की सुरक्षा के लिये भारी तादाद में इंतजामात किये गए हैं. शहर की सड़कों पर नाकेबंदी की गई और भारी संख्या में पुलिसकर्मी गश्त लगा हैं. इसके साथ ही सीन नदी के आर पार लोहे के सुरक्षा बैरियर लगाये गए हैं. ओलंपिक की सुरक्षा के लिये 45000 से ज्यादा पुलिसवाले और 10000 सैनिक तैनात किये गए हैं.
पेरिस में रचा गया इतिहास
ओलंपिक इतिहास में पहली बार किसी ओलंपिक खेल में पुरुष और महिला एथलीट्स की संख्या बराबर है. पेरिस में इतिहास रचा गया है.