SportsFEATUREDLatestखेल

Paris 2024 Olympics पेरिस ओलंपिक ओपन‍िंग सेरेमनी में 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरे ऐसा हुआ शुभारंभ

Paris 2024 Olympics पेरिस ओलंपिक ओपन‍िंग सेरेमनी में 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरे ऐसा हुआ शुभारंभ

Paris 2024 Olympics ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. ओपन‍िंग सेरेमनी में लगभग 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरे ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर सेल‍िन ड‍ियोन से लेकर लेडी गागा, अया नाकामुरा और गोजिरा की मैजिकल परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Paris 2024 Olympics पेरिस ओलंपिक ओपन‍िंग सेरेमनी में 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरे ऐसा हुआ शुभारंभ

मेडल में जड़े होंगे एफिल टावर के लोहे के टुकड़े

पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले हरेक मेडल में एफिल टावर के लोहे के टुकड़े जड़े गए हैं. 20वीं सदी में एफिल टावर के रेनोवेशन के दौरान इन टुकड़ों को मूल टवर से हटाकर संरक्षित किया गया था. जब कच्चे लोहे से अतिरिक्त कार्बन हटा दिया जाता है, तो जो लोहा बचता है वह लगभग शुद्ध और बेहद मजबूत होता है.

स्टेडियम के बाहर हो रही ओपनिंग सेरेमनी

ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं की गई. ओलंप‍िक की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुई थी, ऐसे में यह 128 साल के इत‍िहास में पहली बार हुआ कि इन खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे हो रही है, जो पेर‍िस के बीच से होकर बहती है.

सेलिन ड‍ियोन ने कई सालों के बाद पहली बार किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म किया. फेमस हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक का सॉन्ग माई हार्ट विल गो ऑन सेल‍िन ने ही गाया था. इस सेरेमनी में कई फ्रांसीसी कलाकारों ने भी परफॉर्म किया. इनमें पियानो वादक सोफियाने पामार्ट और गायिका जूलियट अरमानेट शामिल हैं. वहीं गायक फिलिप कैटरिन और ड्रमर सेरोन, ओपेरा गायिका मरीना वियोटी और हेवी मेटल बैंड गोजिरा ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज 26 जुलाई को हो रहा है, वहीं इसका समापन 11 अगस्त को होना है. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर सबकी निगाहें हैं, जो सीन नदी के क‍िनारे हो रही है. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

2:29 AM

ओपनिंग सेरेमनी के आखिरी में मेजबान देश फ्रांस की ग्रैंड एंट्री

पेरिस ओलंपिक की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी में मेजबान देश फ्रांस ने सबसे आखिर में ग्रैंड एंट्री ली. फ्रांस के 500 से अधिक एथलीट्स ने भव्य नाव में सवार होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.

100 नावों पर 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक ओपन‍िंग सेरेमनी में लगभग 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरे. इस दौरान एथलीट पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरे, जिनमें नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट न्यूफ शामिल हैं. फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकाडेरो पर समाप्त हुई. फ्रांसीसी थिएटर डायरेक्टर और एक्टर थॉमस जॉली पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक समारोहों की बतौर आर्ट‍िस्ट‍िक डायरेक्टर देखरेख कर रहे हैं.

Back to top button