katniमध्यप्रदेश

झाड़फूंक के चक्कर मे चली गई पारधी युवक की जान, सोते समय जहरीले कीड़े ने था काटा

झाड़फूंक के चक्कर मे चली गई पारधी युवक की जान, सोते समय जहरीले कीड़े ने था काट

कटनी। रीठी थाना अंतर्गत बूढ़ा देवगांव निवासी मख्तर पिता बंगला पारधी 25 वर्ष को शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात जहरीले कीड़े ने काट लिया था। युवक द्वारा इस बात की जानकारी परिजनों को रात में दी गई लेकिन परिजन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने ले जाने के वजाए बरही के पिपरिया गाँव झाड़फूंक कराने ले गए जहां घंटो झाड़फूंक चली लेकिन इसके बाद भी युवक को कोई आराम नहीं मिला अंत मे जब वे कटनी शहर पहुँचे और यहां अलग-अलग निजी अस्पतालों में युवक को ले कर गए तो सभी ने हाथ खड़े कर दिए अंत में तक हार कर परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। कटनी जिले में जहरीले सर्प या कीड़े के काटने का यह पहला मामला नही इससे पूर्व 7 अगस्त को जहरीले सर्प के काटने से सगे भाई बहनों की जान चली गई थी एक अन्य मामला जहां एनकेजे क्षेत्र के जुगियाकाप का युवक को जहरीले सर्प के काटने के बाद मोबाइल से उसकी झाड़फूंक करने गुनिया मंत्र पढ़ रहा था। जिले में जागरूकता की कमी खासकर ग्रामीण अंचलों से इस तरह के मामले लगातार प्रकाश में आ रहें है।

Back to top button