
पालघर भवन हादसा: विरार में अवैध इमारत का हिस्सा ढहा, माँ-बेटी समेत 12 की मौत, कई घायल। वसई-विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा रात करीब 12.05 बजे की एक चॉल पर गिर गया। मृतकों का आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है। अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के बचावकर्मियों ने मलबे से जिन लोगों को निकाला उनमें छह लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 12 तक पहुंचा।
पालघर भवन हादसा: विरार में अवैध इमारत का हिस्सा ढहा, माँ-बेटी समेत 12 की मौत, कई घायल
महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में 13 साल पुरानी एक अवैध” इमारत का एक हिस्सा ढहने से 24 वर्षीय एक महिला और उसके बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घायलों को इलाके के अलग-अलग अस्पतालों और मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा में भर्ती कराया गया। अग्निशमन कर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
आई खबर के मुताबिक वसई तालुका के विरार में नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा रात करीब 12.05 बजे पास की एक चॉल पर गिर गया। उन्होंने बताया कि 2012 में बनी इस इमारत में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे। वसई-विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने मलबे में दबे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ गंभीर रूप से घायल हैं।
बुधवार सुबह बचाव अभियान पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर प्रमोद सिंह ने कहा, ‘एनडीआरएफ की दो टीमें दुर्घटनास्थल पर हैं। एक टीम मुंबई से और एक पालघर से। जैसे ही रात 12 बजे सूचना मिली, नजदीकी टीम पहुंच गई। शुरुआती खोज में चार लोगों को बाहर निकाला गया। उनमें से एक की मौत हो गई और तीन को जिंदा बचा लिया गया। एक साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अब तक 11 लोगों को बचाया जा चुका है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य खत्म होने में समय लग सकता है। इमारत का रास्ता संकरा होने के कारण भारी मशीनें यहां नहीं लाई जा सकीं। पालघर भवन हादसा: विरार में अवैध इमारत का हिस्सा ढहा, माँ-बेटी समेत 12 की मौत, कई घायल