LatestFEATUREDअंतराष्ट्रीय

सिंधु जल विवाद पर पाकिस्तान की नई अर्जी, जरदारी ने कहा- हम प्यासे हैं, दुनिया मदद करे

सिंधु जल विवाद पर पाकिस्तान की नई अर्जी, जरदारी ने कहा- हम प्यासे हैं, दुनिया मदद करे

सिंधु जल विवाद पर पाकिस्तान की नई अर्जी, जरदारी ने कहा- हम प्यासे हैं, दुनिया मदद करे। सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने से पाकिस्तान बुरी बौखलाया हुआ है। हालात यह है कि पाक बूंद-बूंद पानी को तरस रहा है। उसके कई हजारों एकड़ खेतों को पानी नहीं मिला है।

 

दूसरी तरफ लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी नहीं मिल रहे हैं। भारत की तरफ से सिंधु जल संधि निलंबित करने देने की भड़ास पाकिस्तान ने एक बार फिर इंटरनेशनल फोरम में निकाली है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दुनिया के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि पानी को पाकिस्तान के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हमें न्याय दिलाएं।

आसिफ अली जरदारी ने कतर की राजधानी दोहा में यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन सोशल डेवलपमेंट में यह मुद्दा उठाया। जरदारी ने कहा कि पानी को पाकिस्तान के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से न्याय, शांति और समानता बनाए रखने के लिए वह आग्रह करते हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि इंडस वॉटर ट्रीटी को सस्पेंड किया जाना 24 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने भारत को गिदड़भभकी भी दी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम पूरे पाकिस्तान को पानी से वंचित करने के बराबर है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम कभी इस तरह दबाव बनाने की रणनीति को कामयाब होने नहीं देंगे। आसिफ अली जरदारी का यह भी कहना है कि भारत ने इंडस वॉटर ट्रीटी को तोड़कर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने इेस क्षेत्रीय स्थिरता पर सीधा हमला बताया है।

आसिफ अली जरदारी ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, ‘पानी को पाकिस्तान के खिलाफ हथियार बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्रीटी निलंबित करना करोड़ों पाकिस्तानियों को पानी के अधिकार से वंचित करना है.’ उन्होंने फिर से गीदड़भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करता है, जो उसकी संप्रभुता और उसके लोगों की आजीविका के लिए खतरा है. आसिफ अली जरदारी यहीं नहीं रुके उन्होंने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया। जरदारी ने कहा कि फिलिस्तीन और कश्मीर का मुद्दा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने रद्द कर दिया था समझौता

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले में 26 मासूमों की निर्मम हत्या किए जाने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर सख्त कदम उठाए थे। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित किया जाना भी शामिल है। पाकिस्तान को सबसे ज्यादा परेशानी इसी से है। वह बार-बार इस मुद्दे को उठाता है। वह भारत से बात करने की पेशकश भी कर चुका है, लेकिन भारत का रुख साफ है कि पहले आतंक के मुद्दे पर बात होगी, उसके बाद ही किसी और मसले पर चर्चा करेंगे। सिंधु जल विवाद पर पाकिस्तान की नई अर्जी, जरदारी ने कहा- हम प्यासे हैं, दुनिया मदद करे

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button