FEATUREDLatestअजब गजबराष्ट्रीय

पाकिस्तान में 22 पंडितों के जादू-टोने का आरोप, भारत की जीत पर उठाए सवाल

पाकिस्तान की में 22 पंडितों के जादू-टोने का आरोप, भारत की जीत पर उठाए सवाल।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही।

ना कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सका और ना ही कोई गेंदबाज अपना छाप छोड़ सका. इन सब के बीच पाकिस्तान के एक क्रिकेट डिबेट शो का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की हार पर चौंकाने वाले दावे किए गए हैं. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

पाकिस्तान की हार पर चौंकाने वाला दावा

पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी टीम की हार पर चौंकाने वाले दावे किए हैं. उनके मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मैच में 22 पंडितों ने जीत दिलाई. इतना ही नहीं, भारतीय टीम पर जादू-टोना करने का आरोप भी लगाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने कहा,’अंदर की खबर ये है कि भारत ने अपने 22 पंडित दुबई स्टेडियम में उतार दिए हैं. हर खिलाड़ी पर दो-दो पंडित होंगे. ये पंडित इतने जादू टोने कर रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ध्यान भंग हो रहा है. यही वजह थी कि पाकिस्तान में टीम इंडिया नहीं आना चाहती थी, क्योंकि उन्हें पता था कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान में आएगी तो उनके पंडित साथ नहीं आ सकते. साथ ही पाकिस्तान वाले ऐसा होने भी नहीं देंगे. अब ये 22 पंडित इतना जादू टोना कर रहे कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मुश्किल आ रही है खेलने में.।

 

इस शख्स ने आगे कहा, ‘एक और मजे की बात ये है कि मैच से एक दिन पहले उन्होंने सात पंडित मैदान में उतारे थे वो भारतीय टीम के आने से पहले. पंडितों ने जगहों का जायजा लेने के बाद जादू-टोना किया था. टीम इंडिया उसके बाद मैदान पर उतरी थी.’ सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस जमकर पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं।

टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच

मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं, टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर इस टारगेट को हासिल कर लिया. इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी अर्धशतक देखने को मिला और शुभमन गिल ने 46 रनों का योगदान दिया।

Back to top button