भगवान झूलेलाल के प्रति आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी करने पर सिंधी समाज मे आक्रोश,सूहिंडा सिंधी ग्रुप निवेश दिया ज्ञापन

भगवान झूलेलाल के प्रति आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी करने पर सिंधी समाज मे आक्रो
कटनी- बीते दिनों रायपुर निवासी अमित बघेल द्वारा सोशल मीडिया/सार्वजनिक मंच पर हमारे धर्म और हमारे आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक, भड़काऊ और अपमानजनक टिप्पणी की गई है।
उनकी इस टिप्पणी से हमारी धार्मिक भावनाएँ गहराई से आहत हुई हैं तथा समाज में धर्म के आधार पर वैमनस्य और अशांति फैलने की संभावना है। अमित बघेल के इस कृत्य से स्पष्ट है कि उन्होंने जानबूझकर समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और विभिन्न समुदायों में शत्रुता फैलाने का कार्य किया है, जो कि भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध है जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करना, धर्म के आधार पर दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना, धार्मिक आधार पर घृणा या शत्रुता फैलाने वाले बयान एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की नियत से शब्द कहना सूहिंडा सिंधी ग्रु के युवाओ द्वारा
उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है







