Latest

Opragion Muskan: कुठला पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत तीन अपहृत मुम्बई से मिले

कुठला पुलिस द्वारा ’’ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत तीन अपहृत मुम्बई से मिले

कटनी। कुठला पुलिस द्वारा ’’ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत तीन अपहृत मुम्बई से मिले। घटना का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत रंजन जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला के अप. क्र. 523/2024, 524/2024, 525/2024 धारा 363 भा.द.वि. के अपहृत बालको को सहायक उप निरीक्षक श्यामनारायण सिंह द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दस्तयाब किया गया है। दस्तयाबी उपरांत अपहृत बालिका एवं बालक को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता की दस्तयाबी में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक श्यामनारायण सिंह आदि स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Back to top button