
Online Applications Invited: सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं के नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 तक है। इच्छुक व्यक्ति या संस्था वर्ष 2025 के लिए ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर संस्कृति लटोरिया ने विभागों के जिला प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपके अधीनस्थ किसी व्यक्ति व संस्था के प्रस्ताव 31 अगस्त 2024 तक ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से चाहे गए है।
उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। इस पुरुस्कार में चयनित संस्था को 51 लाख रूपये नगद व एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत मामले में 5 लाख रूपये नगद एवं एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वर्ष 2025 के लिये सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरूस्कार के लिये आनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर आमंत्रित किया गया है।