Latest

तालाब कुओं बावली एवं पोखरों में एक लाख पचास हजार डाली जाएगीलार्वा नाशक गामबूशियाँ मछली डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसे बीमारी से बचाव हेतु किया जा रहा जागरूक 

तालाब कुओं बावली एवं पोखरों में एक लाख पचास हजार डाली जाएगीलार्वा नाशक गामबूशियाँ मछली डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसे बीमारी से बचाव हेतु किया जा रहा जागरूक

कटनी : मलेरिया विभाग द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र ओर ग्रामीण क्षेत्र में गम्भूशियां मछली डाली गई डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया प्रोग्राम के अंतर्गत डॉ राज सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया संबंधी बीमारियों से बचाव हेतु सभी ब्लॉक में लार्वा नाशक गामबूशियाँ मछली अभी तक नब्बे हजार डाली गई यह मछली चार से छे सेंटीमीटर की होती है और यह मछली हर तीन महीने में बच्चे को जन्म देती है इनका भोजन केवल मच्छर के लार्वा ही है शालिनी नामदेव   मलेरिया अधिकारी प्रमत कुमार महार मलेरिया निरीक्षक नितिन बाल्मिक फील्ड वर्कर वंश गोपाल बेगा फील्ड वर्कर का सहयोग सराहनीय रहा

Back to top button