katniमध्यप्रदेश

श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के अवसर पर शरद पूर्णिमा के दिन गरबा सांत्वना पुरूष्कार के साथ जयन्ती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के अवसर पर शरद पूर्णिमा के दिन गरबा सांत्वना पुरूष्कार के साथ जयन्ती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
कटनी- श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव-2025 के अन्तर्गत अष्टम दिवस अग्रवाल समाज के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मंडल, अग्रवाल महिला मंडल कटनी द्वारा आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव में गरबा नृत्य एवं सांत्वना पुरुष्कार वितरण बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अत्तिथि चमन लाल अग्रवाल, अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया ।
सर्वप्रथम सभी प्रतियोगिताओं के सभी प्रतियोगियों को सात्वना पुरूष्कार वितरित किए गए ।
कौतुक वेशभूषा प्रदर्शन, आरती गायन, शोभायात्रा मार्ग पर बने “वामन अवतार” प्रदर्शन पर भी सांत्वना पुरूष्कार वितरित किए गए। साथ ही शोभायात्रा में वितरित कूपन पर चांदी के सिक्के एवं वाहन रैली के सांत्वना पुरुष्कार भी प्रदान किये गये । शरद पूर्णिमा पर आयोजित गरबा महोत्सव देवी माता जी की आरती एवं दीप के साथ प्रारंभ हुआ । गरबा के कई राउंड सपना श्रीवास्तव के नेतृत्व में चला गरबा में कुल 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में सरिता गुप्ता रहीं । गरबा में बच्चों में बेस्ट स्माइल में मुस्कान अग्रवाल, बेस्ट डांस स्टेप में अदिति अग्रवाल एवं बेस्ट एनर्जी में नविका अग्रवाल थीं। महिलाओं में बेस्ट एनर्जी रश्मि अग्रवाल, बेस्ट डांस स्टेप रूचि अग्रवाल, बेस्ट स्माइल-निकिता अग्रवाल रहीं। इस बार गरबा में “गरबा क्वीन” का भी पुरुष्कार रखा गया था जो पायल अग्रवाल को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया । महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर किया गया ।
अल्पाहार की व्यवस्था अग्रवाल पंच परिषद राजू अग्रवाल एवंकेस एण्ड कैरी डिर्पाटमेंटल स्टोर द्वारा की गई थी एवं शरद पूर्णिमा पर खीर वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Back to top button