गांधी जयंती के अवसर पर सायना स्कूल में तेरहवां ईकोथाॅन का आयोजन, स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश लेकर दौडे बच्चे

कटनी(YASHBHARAT.COM)। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर, 2025 को सायना इंटरनेशनल स्कूल, कटनी में मैराथन का आयोजन किया गया। इस वर्ष मैराथन की थीम थी- ‘स्वच्छता ही सेवा’। इसका मुख्य उद्देश्य वातावरण को स्वच्छ करके अपने स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरुकता लाना था। यह मैराथन मुख्य बस स्टैंड कटनी से शुरू होकर सायना इंटरनेशनल स्कूल, झिंझरी, कटनी (14 कि. मी. की दूरी) में संपन्न हुई। इस दौड़ का शुभारंभ सायना के मैनेजमेंट प्रतिनिधि ऋषि अरोरा, हैडमास्टर डाॅ लोकेश दुबे, कमल सरेचा एवं समन्वयक श्रीमती रीत मोंगा ने ध्वज दिखाकर किया। इस दौड़ में सायना के छात्रों के साथ सायना 4 एम. पी. (आई) कंपनी एन. सी. सी. कटनी के कैडिट्स ने भी पूरे जोश के साथ सहभागिता की और समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
ईकोथाॅन में सायना सैनिक स्कूल के कैडिट्स ने न केवल सहभागिता की बल्कि जीत हासिल कर अपने दृढ़निश्चय, कर्मठता एवं लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य को सही सिद्ध कर दिखाया।
ईकोथाॅन के जो परिणाम सामने आए उनमें बालक वर्ग में सायना सैनिक स्कूल, कटनी के कैडिट अभिषेक राज ने प्रथम स्थान, कैडिट आरव कुमार ने द्वितीय स्थान एवं सायना इंटरनेशनल स्कूल,कटनी के अनुराग पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में सायना स्कूल की वैभवी बंसली ने प्रथम, वैष्णवीं सिंह ने द्वितीय एवं सायना की ही श्रेया कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ऋषि अरोरा ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हैडमास्टर कमल सरेचा ने प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता समाज में नव जागृति लाने के साथ बच्चों के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करती है।
प्राचार्य ड़ाॅ. आदित्य कुमार शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि जब तक भारत की युवा शक्ति का सही उपयोग नहीं होगा तब तक हमें अपेक्षित सफलताएं नहीं मिलेंगी। युवा शक्ति को आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में अधिक से अधिक लोग भाग लें तथा अन्य लोगों को भी देशहित के प्रति जागरूक करें। सायना स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती निधि पाठक ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सायना का प्रयास बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ समाज में जागरूकता लाना भी है। सायना के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष दीपक बलियानी ने प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी शारीरिक क्षमताओं का विकास करते हैं जिससे बुद्धि भी विकसित होती है और छात्र एकाग्रता से अध्ययन कर पाते हैं। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।