संभागायुक्त के निर्देश पर निरीक्षण दल ने किया जिला पंचायत एवं जनपद कार्यालय कटनी का रोस्टर निरीक्षण

कटनी (YASHBHARAT.COM)। आज मंगलवार को जबलपुर संभाग के कमिश्नर धनंजय सिंह भदौरिया के निर्देश पर गठित दल द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय कटनी का रोस्टर निरीक्षण किया। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने सभी योजना प्रभारी अधिकारियों को निरीक्षण दल से शिव प्रसाद उपसंचालक (विधि) एवं सुनील लाहोरिया एडीईओ को केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की अद्यतन जानकारी एवं संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी की मौजूदगी में निरीक्षण दल ने वन टू वन योजनावार लेखा, स्थापना, भंडार,निर्माण, पंचायत प्रकोष्ठ, स्वच्छ भारत अभियान, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ), एमडीएम, 15 वित्त एवं अन्य योजनाओं के संधारित अभिलेखों का अवलोकन एवं निरीक्षण कर जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह, परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषिराज चढ़ार पीओ मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक कमलेश सैनी, सहायक परियोजना अधिकारी विजय लक्ष्मी मरावी एवं मृगेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।







