Latest

कलेक्‍टर के निर्देश पर आरटीओ ने की वाहनों की सघन जांच

कटनी (YASHBHARAT.COM)। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के द्वारा कटनी-उमरिया रोड पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान 2 हाईवा को क्षमता से अधिक रेत का परिवहन करते हुए पाया गया। जिन्हें जब्त कर थाना कुठुलिया में खड़ा कराया गया। जांच के दौरान 2 पिकअप वाहन में फिटनेस ना होने पर 6 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया। इसके अतिरिक्‍त 3 स्कूल बसों में सुरक्षात्मक कमी पाये जाने पर वाहन क्रमांक एमपी 21 पी 0185, एमपी 21 जेडबी 6506, एमपी 21 पी 0332 का फिटनेस निरस्त करते हुए परिवहन कार्यालय में सुरक्षित रखा गया।

Back to top button