Latest
कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग की सघन जांच, नियमों के उल्लंघन पर एक यात्री बस जप्त

कटनी(YASHBHARAT.COM)। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने गुरुवार को कटनी–जबलपुर मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान यात्री और स्कूल बसों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर एक यात्री बस क्रमांक एम.पी.35ए–8870 को जप्त कर यातायात थाना में खड़ा किया गया।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। नियमों का पालन न करने वाले वाहन मालिकों पर चालानी कार्रवाई के साथ परमिट निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।







