कटनी। सरल, सहज और सुगम तरीके से बिना भटके ही शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राहियों को मिले और उनकी समस्याओं और शिकायतों का समय पर निराकरण हो इस हेतु कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवर 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री यादव ने ग्राम पंचायतों मे जनसुनवाई के बाद प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को उसी दिन शाम को 6 बजे तक गूगल शीट में भरने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्रचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय शासकीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित रहकर आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की जाकर शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में आयोजित होनें वाली जनसुनवाई से स्थानीय स्तर पर छोटी- छोटी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा तथा आवेदक को जिला मुख्यालय तक आनें की आवश्यकता भी नहीं होगी।