Breaking
10 Nov 2024, Sun

कलेक्टर के निर्देश पर इस मंगलवार को भी ग्राम पंचायत स्तर आयोजित होगी जनसुनवाई, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी और पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर सुनेंगे ग्रामीणों की शिकायत 

...

कटनी। सरल, सहज और सुगम तरीके से बिना भटके ही शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राहियों को मिले और उनकी समस्याओं और शिकायतों का समय पर निराकरण हो इस हेतु कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवर 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री यादव ने ग्राम पंचायतों मे जनसुनवाई के बाद प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को उसी दिन शाम को 6 बजे तक गूगल शीट में भरने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्रचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय शासकीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित रहकर आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की जाकर शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में आयोजित होनें वाली जनसुनवाई से स्थानीय स्तर पर छोटी- छोटी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा तथा आवेदक को जिला मुख्यालय तक आनें की आवश्यकता भी नहीं होगी।

 
इसे भी पढ़ें-  छठ पूजा के दूसरे दिन आज मनाया जाएगा खरना, छठ मैय्या को लगेगा गुड़ की खीर का भोग

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक