katniLatest

सावन के पहले दिन शिवलिंग से लिपट कर बैठा था कोबरा नाग, सर्पमित्र अमिता ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

कटनी। माह के प्रारम्भ होते ही हुए नागराज के दर्शन। आज दोपहर 1:00 बजे छपरवाह के एक घर से सूचना प्राप्त हुई घर के आंगन मे बने शिव जी के मंदिर मे एक कोबरा प्रजाति का नाग शिव जी से लिपट कर लगभग दो घंटे से बैठा है जिसे देखने लोगों का जमावड़ा लगा है।

मानो सावन के प्रथम दिन ही शिव जी के दर्शन हो गए हो।परन्तु लोगों मे दहशत का माहौल है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल स्थान पर पहुंच कर स्थानीय निवासियों की मदद से सर्पमित्र अमिता श्रीवास तथा उनकी टीम ने सर्प का रेस्क्यू किया। कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू के बाद उसे जंगल में छोड़ा गया। सेन समाज विकास संगठन युवा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, गौ रक्षा कमांडो फोर्स जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास ने यह जानकारी दी।

Back to top button