बंगाल की कम्पनी की शिकायत पर कटनी क़े बीड़ी कारोबारी पर कॉपीराइट उलंघन्न का मामला दर्ज
बंगाल की कम्पनी की शिकायत पर कटनी क़े बीड़ी कारोबारी पर कॉपीराइट उलंघन्न का मामला दर्ज

कटनी। भट्टा मोहल्ला दुर्गा मंदिर क्षेत्र निवासी एक बीड़ी व्यापारी पर कॉपी राइट एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। बंगाली की कंपनी शिकायत पर रंगनाथ नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि कटनी का व्यापारी बंगाल की कंपनी के मिलते जुलते ब्रांड का लोगो व स्टाइल आदि के आधार पर पैकजिंग कर बीड़ी व्यापार कर रहा था। जिसके आधार पर संबंधित पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया है कि बंगाल के पावना कालोनी थाना चकदा जिला नादिया निवासी तोतन चक्रवर्ती (37) ने शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि भट्टा मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार बड़गैंया (56) उनकी कंपनी के मिलते जुलते ब्रांड से बीड़ी बनाकर बेच रहा है। जो पैकजिंग आदि भी कर रहा है। इससे उनके व्यापारिक हित प्रभावित हो रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, प्रारम्भिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद भट्टा मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार बड़गैंया पर पुलिस ने कॉपी राइटएक्ट की धारा 63, 65 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जब्त हुई पैकिंग मशीन व बीड़ी
रंगनाथ नगर पुलिस ने भट्टा मोहल्ला निवासी व्यापारी के यहां से पैकिंग मशीन व मिलते जुलते ब्रांड की बीड़ी जब्त की है। पुलिस ने बताया है कि मौके से 6 नग बीड़ी के कार्टून कुल 240 पैकेट, एक नग इलेक्ट्रानिक पैकिंग मशीन जब्त की गई है। जिसकी कुल कीमती 50,500 रुपए है।