katniमध्यप्रदेश

शिवशक्ति रामायण समाज के द्धारा छपरवाह हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को की जाने वाली रामायण पाठ के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विविध धार्मिक आयोजन 25 व 26 को

शिवशक्ति रामायण समाज के द्धारा छपरवाह हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को की जाने वाली रामायण पाठ के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विविध धार्मिक आयोजन 25 व 26 क

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में शिवशक्ति रामायण समाज के द्धारा प्रत्येक मंगलवार को किए जाने वाले रामायण पाठ के 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक आयोजन शिवशक्ति रामायण समाज एवं छपरवाह हनुमान मंदिर समिति द्धारा आगामी 25 अक्टूबर से प्रारंभ किए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिवशक्ति रामायण समाज के सत्य नारायण चौरसिया ने बताया कि उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में शिवशक्ति रामायण समाज के द्धारा प्रत्येक मंगलवार को रामायण पाठ किए जाने की शुरूआत 24 अक्टूबर 2000 को की गई थी। जिसके 25 वर्ष कल 24 अक्टूबर शुक्रवार को पूर्ण हो रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में 25 अक्टूबर से विविध धार्मिक आयोजनों की श्रृखंला शुरू की जा रही है। जिसके तहत 25 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे अखंड रामायण पाठ शुरू होगी। जिसका समापन 26 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे होगा। इसके बाद हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड पाठ होगा। 26 अक्टूबर को ही दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति व हवन पूजन सम्पन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम का समापन उपस्थित श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ होगा। शिवशक्ति रामायण समाज एवं छपरवाह हनुमान मंदिर समिति ने धर्मप्रेमी जनता से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Back to top button