Latest

इमलिया में 17एकड अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की ताबडतोड कार्यवाही, भूमाफियाओं ने अवैध प्लाटिंग कर नाला पाट डाला, पक्की सड़क को प्रशासन ने बुल्डोजर से उखाड़ा

कटनी। माधवनगर क्षेत्र में ग्राम पंचायत इमलिया में भू-माफियाओं ने अवैधानिक तरीके से सरकारी नाला को पाटकर सडक बनायी और प्लाटिंग शुरू की।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के सख्त निर्देश के बावजूद भी अवैध प्लाटिंग के खिलाफ आज प्रशासनिक मोहकमे ने ताबडतोड कार्यवाही करते हुये बुल्डोजर से सडक को उखाड दिया।प्रशासन की सख्त कार्यवाही से भूमाफियाओं में हडकंप मचा है।

हासिल जानकारी के अनुसार इमलिया में 17 एकड़ जमीन में टाऊन एंड कंट्री प्लाटिंग से अनुमति नहीं ली है, कृषि भूमि का डायवर्सन नहीं है।

अवैध कॉलोनी और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत शासन एवं राजस्व प्रशासन तक की गई। फारेस्टर वार्ड निवासी जितेश सिंह ने बताया कि ग्राम इमलिया प.ह.नं. 34 (राज.नि.मं. कटनी) के आराजी खसरा नंबर- 134, 135, 138, 139/2, 143/1(1), 145/10, 149/3, 152, 153/2, 154, 155/2, 156/3, 277, 140, 141, 142/1, 142/2 व 143/1 की कुल भूमि 6.82 हे. (लगभग 17 एकड़) के भूस्वामी द्वारा अवैध प्लाटिंग कर आरसीसी रोड बनाई गई है। इस प्लाटिंग में सरकारी नाले और उससे लगी भूमि पर कब्जा किया गया है, नाले को समतल बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। बताया जाता है कि 12 बाई 250 मीटर लंबी रोड बनाई गई है जो खसरा नंबर 143/1(1), 142/2, 140, 139/2, 154 के अंश भाग से जाती है। इसी रोड में सरकारी जमीन ख.नं. 133 रकबा 0.82 हे. (लगभग दो एकड़) पर शासकीय नाला है, जिसे समतल कर पूरी सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा किया जा चुका है। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।

Back to top button