OMG Crime कटनी में 30 मिनट में दिनदहाड़े चोरों ने कर दिया लाखों पर हाथ साफ

OMG Crime एनकेजे थाना अंतर्गत रोशननगर में दिनदहाड़े चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। बुलंद हौंसले वाले बदमाशों ने चोरी की एक वारदात में 30 मिनट के अंदर सूने मकान को निशाना बनाया और अंदर से नगदी सहित लाखों के जेवर लेकर चंपत हो गए। वहीं दूसरी वारदात में दरवाजे का ताला नहीं टूट पाने के कारण वो सफल नहीं हो पाए।

वारदातों के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोशननगर में श्रीराम जानकी मंदिर के पीछे निवासी रीत सिंह पति नारायण सिंह भदौरिया के घर में चोरों ने शुक्रवार की दोपहर एक बजे के लगभग उस समय धावा बोला। जब रीत सिंह दोपहर 1 बजे पास में ही रह रही बहन के घर पर टिफिन देने के लिए गई थी।

महिला ने बताया कि जब 30 मिनट बाद वापस पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली पड़ी थी व कमरे के अंदर पलंग पर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने 25 ग्राम वजनी सोने का हार, 10 ग्राम वजनी सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी लगभग 16 ग्राम वजनी, 12 ग्राम वजनी कान की झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पायल वजनी लगभग 250 ग्राम, 10 ग्राम वजनी चांदी की बिछिया, 7 हजार रुपए नगद बदमाश लेकर चंपत हो गए।

यहां नहीं टूट पाया दरवाजे का ताला

रोशननगर में ही चोरी की दूसरी वारदात रेल कर्मचारी सुभाषचंद्र के सूने मकान में घटित हुई लेकिन यहां दरवाजे का ताला नहीं टूट पाने की वजह से बदमाश वारदात में सफल नहीं हो सके। बताया जाता है कि लोको पायलट सुभाषचंद्र के सूने घर में गेट का ताला तोडक़र बदमाश अंदर घुसे। इसके बाद किचन की खिडक़ी से अंदर दाखिल हुए लेकिन अंदर के दरवाजे का ताला नही टूटने पर बदमाश अपने मंसूबों में सफल नहीं पाए और सिर्फ घर के आंगन में रखी सायकल लेकर चंपत हो गए। दो दिन बाद घर के मालिक के घर में लौटने से पता चलेगा कि वारदात में क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।

Exit mobile version