Latestkatniमध्यप्रदेश

गोलबाजार रामलीला में सीता हरण का भावपूर्ण मंचन,भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने देखा मंचन

गोलबाजार रामलीला में सीता हरण का भावपूर्ण मंचन,भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने देखा मंच

कटनी। ​गोलबाजार रामलीला मैदान में बीती रात सीता हरण की मार्मिक लीला का मंचन किया गया। महंत धर्मराज पाठक के कुशल निर्देशन में कलाकारों ने इस महत्त्वपूर्ण प्रसंग को जीवंत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

लीला की शुरुआत मारीच द्वारा मायावी स्वर्णिम मृग का रूप धारण करने से हुई, जिसने सीता माता का ध्यान आकर्षित किया। सीता जी के आग्रह पर भगवान श्री राम मृग को पकड़ने वन में चले गए। इसके बाद जब लक्ष्मण जी, राम की संकट भरी आवाज सुनकर सीता के लाख मना करने पर भी, अपनी इच्छा के विरुद्ध, राम की खोज में गए, तो इसी अवसर का लाभ उठाकर लंकापति रावण ने साधु का वेश धारण कर कुटिया में प्रवेश किया।
​कलाकारों ने रावण द्वारा छलपूर्वक माता सीता का हरण करने के दृश्य को बड़े ही संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया। रावण जब सीता माता को लेकर जा रहा था, उस समय जटायु और रावण के बीच हुए भीषण युद्ध का दृश्य भी अत्यंत प्रभावशाली रहा। कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय ने इस करुण दृश्य को और भी अधिक प्रभावी बना दिया। ​सीता हरण की लीला का मंचन देख पंडाल में उपस्थित दर्शक भावुक हो उठे। इस मंचन ने धर्म की मर्यादा, छल-कपट और असत्य पर सत्य की विजय की ओर इशारा किया, जिसकी सराहना सभी ने की।

गोलबाजार रामलीला में दिखा भक्ति और राजनीति का संगम: भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने की आरती

​कटनी। शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार रामलीला मैदान में भक्ति और जनसेवा का अनूठा संगम देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन और वरिष्ठ पदाधिकारी पीताम्बर टोपनानी समेत पार्टी के कई नेताओं ने रामलीला मंचन के दौरान आयोजित आरती में हिस्सा लिया। ​आरती के पश्चात, रामलीला कमेटी ने जिलाध्यक्ष टण्डन सहित सभी भाजपा पदाधिकारियों का अभिनंदन कर उनका स्वागत किया। सभी अतिथियों ने देर रात तक रामलीला का मनोहारी मंचन देखा और भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात किया।

कमेटी ने किया भव्य स्वागत

​रामलीला के मंच पर कमेटी की ओर से अतिथियों का विधिवत स्वागत किया गया। इस अवसर पर सचिव भरत अग्रवाल ने सभी अतिथियों से इसी तरह रामलीला की परंपरा को कायम रखने के लिए सहयोग का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन रवि खरे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन आशुतोष शुक्ला ने किया।
​इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, पीताम्बर टोपनानी के साथ रामलीला कमेटी के प्रमुख सदस्यों में रवि खरे, शरद अग्रवाल, आशुतोष शुक्ला, अंतिम गुप्ता, विजय गुप्ता, रणवीर कर्ण, आशीष गुप्ता बाबा, अम्बरीष वर्मा, संजय गिरी, अखिल पांडे, यज्ञदत्त मिश्रा, वेंकटेश मिश्रा, रामजी यादव, गिरधारी शर्मा, और धर्मेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे। ​नेताओं की उपस्थिति ने न केवल रामलीला के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की, बल्कि यह भी दर्शाया कि भाजपा सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों को कितना महत्व देती है

Back to top button