katniLatest

छात्रों की सहायता के लिए 1 लाख सीधे ई-वाउचर जारी करेगी सरकार-शौर्य अभिषेक पाठक

कटनी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश किया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट था और इसपर पूरे देश की नजर थी।

बजट में विकास और युवाओं के रोजगार के लिए बड़े ऐलान हुए. सरकार ने मीडिल क्लास के लिए भी बड़ा ऐलान किया है मोदी सरकार ने 7 लाख 75 हजार तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है इसके अलावा कैंसर की तीन दवाएं, सोना-चांदी से बने गहने और चमड़े से बने सामान को भी सस्ता किया गया है।

बजट की प्रतिक्रिया आम जनता ने खुल कर व्यक्त की, शौर्य अभिषेक पाठक ने कहा कि छात्रों की सहायता के लिए सरकार 1 लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर जारी करेगी, जिसमें 3% की ब्याज छूट दी जाएगी. इस उपाय का उद्देश्य छात्रों के शिक्षा ऋण पर ब्याज दर कम करके उन पर वित्तीय बोझ कम करना है।

 

Back to top button