katni

छात्र माँग पत्र को लेकर एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन

छात्र माँग पत्र को लेकर एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन

...

कटनी।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रदेश व्यापी छात्र माँग पत्र की लांचिंग की है,माँग पत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण बिंदु जैसे पेपर लीक पर कड़ा क़ानून,छ्त्रवृत्ति पर लोकसेवा गारेंटी लागू करने,सबको शिक्षा सबको प्रवेश लागू कर कलेजों में सीट बढ़ाने,एवं इसी सत्र में छात्र संघ चुनाव कराने की माँग को लेकर ज़िला एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन मप्र के मुख्यमंत्री को कलेक्टर कटनी के माध्यम से सौपा गया।एनएसयूआई छात्र हितों को लेकर छात्र माँग पत्र में इंगित महत्वपूर्ण माँगों को पूरा कराने को लेकर प्रतिबद्ध है व निरंतर इसकी लड़ाई लड़ेगी।ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से आशीष चतुर्वेदी,विकास दुबे,राहुल यादव,शुभम् अहीरवार,अभिषेक शर्मा सहूत अन्य साथी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें-  माधव नगर गेट क़े पास फिर शुरू शुरू हुआ रिलायंस पेट्रोल पम्प

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button