अब की बार बख्शेंगे नहीं: भारतीय नेवी ने पाकिस्तान को दिखाया कराची का नक्शा
अब की बार बख्शेंगे नहीं: भारतीय नेवी ने पाकिस्तान को दिखाया कराची का नक्शा

12 May 2025: अब की बार बख्शेंगे नहीं: भारतीय नेवी ने पाकिस्तान को दिखाया कराची का नक्शा।एक बार फिर भारत ने साफ कर दिया है — अगर उकसाया गया, तो जवाब इतना करारा होगा कि दुश्मन याद रखेगा। भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी देते हुए खुलासा किया है कि हाल की घटनाओं के दौरान ‘कराची टारगेट पर था’। यह सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि उस आत्मविश्वास और तैयारी का संकेत है जो भारत की सेनाओं में है। पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि नई दिल्ली चुप नहीं बैठेगी — अब कोई भी दुस्साहस अंजाम तक पहुँचाया जाएगा।
अब की बार बख्शेंगे नहीं: भारतीय नेवी ने पाकिस्तान को दिखाया कराची का नक्शा
ढाई बजे मीडिया को संबोधित करेंगे डीजीएमओ, देश के 32 एयरपोर्ट्स पर दोबारा शुरू हुई उड़ान सेवाएं
नौसैन्य अभियान महानिदेशक वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने रविवार को कहा कि भारतीय नौसेना के पास पूर्ण समुद्री प्रभुत्व बरकरार है और वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाले किसी भी कार्रवाई पर करारा जवाब देने को तैयार है. हम अभी भी कराची पर हमले के लिए तैयार हैं. वाइस एडमिरल ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा, “इस बार, अगर पाकिस्तान ने कुछ भी करने की हिम्मत की, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं, बस इतना ही.”
दिल्ली में नौसेना अभियान के महानिदेशक ने कहा, “मैं आपको कुछ कहना कहूंगा और फिर इसे आपकी कल्पना के लिए छोड़ दूंगा. सबसे पहले, हमारे पास अपने विरोधी को बड़ा झटका देने के लिए मात्रात्मक और गुणात्मक (Quantitative and Qualitative) तौर पर बढ़त हासिल है. और हम समुद्री मोर्चे पर पूरी तरह से हावी हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि नौसेना की भूमिका बड़े स्तर पर संयुक्त संचालन योजना का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि “भारतीय नौसेना की कार्रवाई उस तैयारी का हिस्सा है जिसे हमने तीनों सेनाओं के बीच तैयार किया है.” इससे पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने कल रविवार को मिलिट्री ऑपरेशंस, नेवल ऑपरेशंस और एयर ऑपरेशंस के महानिदेशकों की ओर से पीसी की गई जिसमें पाकिस्तान के अंदर आतंकी कैंप को तबाह करने में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जानकारी दी.
नौसैन्य अभियान महानिदेशक वाइस एडमिरल एएन प्रमोद (ANI)
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि समुद्र में भारतीय नौसेना की ऑपरेशनल क्षमता ने पाकिस्तान के “तत्काल सीजफायर के लिए अनुरोध” करने में निर्णायक भूमिका निभाई. प्रमोद ने कहा, “भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना की ओर से की किए गए ताबड़तोड़ एक्शन के साथ ही समुद्र में भारतीय नौसेना की जबरदस्त ऑपरेशन ने ही पाकिस्तान को सीजफायर के लिए तत्काल अनुरोध करने का दबाव बनाया.”
कराची तक हमले की पूरी तैयारी
इसके अतिरिक्त, वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि भारतीय नौसेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तेज और संतुलित समुद्री रिस्पॉन्स किया, जिसमें महज 96 घंटों के अंदर ही कई अहम लड़ाकू चीजों को तैनात कर दिया गया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवादियों ने पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी जिसके बाद, भारतीय नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप, सरफेस फोर्सेज, सबमरीन और एविएशन से जुड़ी चीजों को तुरंत समुद्र में तैनात कर दिया गया था.
वाइस एडमिरल ने बताया, “हमारी फोर्स उत्तरी सागर में पूरी तरह से तैनात है, जिसमें हमारे द्वारा तय किए गए समय पर कराची सहित कुछ चुनिंदा जगहों पर हमला करने की पूरी तैयारी थी.” वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि पाकिस्तान की नौसेना और वायु सेना से जुड़ी ज्यादातर चीजें बंदरगाहों के अंदर या तट के करीब ही रही थीं. उन्होंने कहा, “भारतीय नौसेना की अग्रिम तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना और वायुसेना को डिफेंसिव मुद्रा में रहने के लिए मजबूर किया, जिस पर हमने लगातार नजर रखी.”
उन्होंने कहा, “हमारा जवाब पहले दिन से ही नपा-तुला, आनुपातिक, और बहुत ही जिम्मेदाराना रहा है.” उन्होंने यह भी कहा, “खास बात यह रही कि तीनों सेनाओं की टीमें संगठित होकर मिलकर काम कर रही हैं.” वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा, “जैसा कि हम बात कर रहे हैं, भारतीय नौसेना किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का जवाब देने के लिए एक विश्वसनीय निवारक मुद्रा में समुद्र में तैनात है.”