अब नहीं होगी क्रूरता, बदला तरीका: हॉका गैंग ने पहली बार रस्सी और खींचतान की जगह हॉंक कर हटाए आवारा मवेशी

कटनी(YASHBHARAT.COM)। नगर निगम की हॉका गैंग ने पहली बार अपने नाम के अनुरूप शहर की सड़कों में आवारा घूम रहे बेसहारा मवेशियों को हांकते हुए हटाया। नगर निगम की टीम ने आवारा मवेशियों को हांकते हुए शहर की सड़कों से हटाया। इससे पहले नगर निगम की हॉका गैंग की टीम बेसहारा मवेशियों की शहर की सड़कों से बेरहमी पूर्वक हटाती थी, मवेशियों के कहीं सिर पर रस्सी बांधी जाती थी तो कहीं उसके और पूंछ को खींचकर वाहन में चढ़ाया जाता था, जिसके कारण सड़क पर आवारा घूम रहे बेसहारा मवेशी चोटिल हो जाते थे। हॉका गैंग ने सड़कों से हॉक मवेशियों को हटाने का कार्य नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार की हिदायत के बाद शुरू किया गया है। नगर निगम के स्वास्थ विभाग के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दीपक मलिक ने बताया कि आवारा मवेशियों के सार्वजनिक मार्गो में हटाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की टीम ने चांडक चौक, जालपा मंदिर क्षेत्र आस-पास, माधव नगर गेट, विश्राम बाबा गेट, दुगाड़ी नाला, कार्यालय कलेक्ट्रेट से लेकर पीर बाबा तक सार्वजनिक मार्गो में आवारा रूप से विचरण करने और बैठने वाले लगभग 175 मवेशियों को हांकते हुए नगर निगम की सीमा से बाहर किया गया।