Latest

Nirmala Sitharaman Budget Announced: 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी.

Nirmala Sitharaman Budget Announced: 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी.

...

Nirmala Sitharaman Budget Speech LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. बजट में आंध्र प्रदेश, बिहार के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए बड़े ऐलान हुए हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट है और इसपर पूरे देश की नजर है. हर वर्ग की अपनी उम्मीदें हैं. किसान, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर से लेकर लघु उद्योग से जुड़े लोग आस लगाए बैठे हैं. बजट से जुड़े हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहिए और पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

  • 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी.
  • एजुकेशन लोन- जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा. लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी. इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे.
  • किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए बेनिफिट स्कीम लाई जाएगी
  • 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी.
  •  करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी.
  • 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे
  • बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम

  • महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन

     

    वित्त मंत्री ने कहा महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है. औद्योगिक कामगारों को डॉरमेटरी आवास की सुविधा मिलेगी. आंध्र प्रदेश के तीन जिलों को पिछड़ा क्षेत्र अनुदान प्रदान किया जाएगा. केंद्र ने मंगलवार को बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी. केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना भी लाएगा. सीतारमण ने कहा कि सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे का समर्थन करेगी.

  • 23 Jul 2024 11:38 AM (IST

    क्या-क्या ऐलान हुए?

    • पूर्वोत्तर राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी.
    • बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना तैयार करेंगे
    • सरकार देश के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी
    • ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
    • आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी
    • सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा
    • सरकार रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी
    • पूर्वी क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव
    • अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे. यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा.
    • हम सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास में भी सहयोग देंगे – पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन का पुल.
    • सभी औपचारिक क्षेत्रों में नए-नए काम पर आने वाले सभी लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा.
    • ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 3 किस्तों में एक महीने का वेतन प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत 15,000 रुपये तक दिया जाएगा.
    • पात्रता सीमा 1 लाख रुपये प्रति माह वेतन होगी. इस योजना से 210 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा.
    • सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी
    • सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी
    • सरकार झींगा के पालन और विपणन के लिए वित्त उपलब्ध कराएगी
    • ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में तेजी लाना नीतिगत लक्ष्य
    • सब्जी उत्पादन एवं आपूर्ति शृंखला के लिए अधिक एफपीओ का गठन किया जाएगा, कृषि भूमि एवं किसानों का रिकॉर्ड डिजिटल करने पर बल.
  • 23 Jul 2024 11:33 AM (IST) 

    आंध्र प्रदेश-बिहार के लिए ऐलान

    सरकार ने बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए बड़ा ऐलान किया है. आंध्र प्रदेश को जहां 15 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान किया गया है तो वहीं बिहार में एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान हुआ है.

  • 23 Jul 2024 11:29 AM (IST) 

    उच्च शिक्षा के लिए लोन

     

    केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है. 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर होगा. घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए हर साल 1 लाख छात्रों को 3% के वार्षिक ब्याज पर सीधे 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

  • 23 Jul 2024 11:27 AM (IST) 

    9 प्रथामिकताओं पर रहेगा जोर: वित्त मंत्री

  • वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी. चालू वित्त वर्ष में विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे, नौ प्राथमिकताओं पर जोर रहेगा. सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी. उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा. जैसा कि अंतरिम बजट में कहा गया है, हमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बजट में नौ प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया है, इसमें उत्पादकता, कृषि क्षेत्र की मजबूती, विनिर्माण और सेवाएं तथा अगली पीढ़ी के सुधार शामिल है. हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी. ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को सहायता पर ध्यान केंद्रित करेंगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए आबंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है.
  • 23 Jul 2024 11:15 AM (IST) 

    वित्त मंत्री का बजट भाषण

     

    वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे वर्ष और उससे आगे की ओर ध्यान देते हुए, इस बजट में हमने विशेष रूप से रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया है. मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

  • 23 Jul 2024 11:13 AM (IST) 

    वित्त मंत्री ने क्या कहा?

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में बताया गया हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. किसानों के लिए, हमने वादे को पूरा करते हुए सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा की है. लागत पर कम से कम 50% मार्जिन के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ.

  • 23 Jul 2024 11:09 AM (IST) 

    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को बढ़ाया गया: वित्त मंत्री

     

    वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है.

  • 23 Jul 2024 11:08 AM (IST) 

    लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया: वित्त मंत्री

     

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में महंगाई दर करीब 4 प्रतिशत है. लोगों ने सरकार पर भरोसा दिखाया है. लोगों को हमारी नीतियों पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है.

  • 23 Jul 2024 11:04 AM (IST) 

    वित्त मंत्री पेश कर रहीं बजट

     

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. उनके पिटारे में क्या-क्या है, इसपर पूरे देश की नजर है. महिला, मिडिल क्लास, किसान…मोदी सरकार किसे खुश करेगी, ये देखना है.

  • 23 Jul 2024 11:01 AM (IST) 

    संसद की कार्यवाही शुरू

     

    संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. वित्त मंत्री कुछ देर में बजट पेश करेंगी.

  • 23 Jul 2024 10:42 AM (IST) 

    बजट को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

     

    मोदी कैबिनेट ने बजट पर मुहर लगा दी है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट थोड़ी देर में संसद में पेश होगा.

  • 23 Jul 2024 10:37 AM (IST) 

    राष्ट्रपति और वित्त मंत्री की मुलाकात

  • 23 Jul 2024 10:25 AM (IST) 

    कांग्रेस का सरकार पर हमला

    बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, बजट के जरिए पीएम उन ‘करोड़पतियों’ की मदद करेंगे जो उनके करीबी हैं. मध्यम वर्ग और ईमानदार करदाताओं को खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिलेगा.

  • 23 Jul 2024 10:09 AM (IST) 

    कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रियों का पहुंचना जारी

     

    संसद में कैबिनेट की बैठक के लिए मंत्रियों का पहुंचना जारी है. मनसुख मांडवियां और विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक में पहुंच चुके हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंच गए हैं.

  • 23 Jul 2024 10:04 AM (IST) 

    संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री

     

  • 23 Jul 2024 10:01 AM (IST) 

    संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण

     

     

 

इसे भी पढ़ें-  Illegal Immigrants: पंजाब में अवैध प्रवासियों का बड़ा समूह आने वाला है: अमेरिका से दो विमानों में 200 से अधिक लोग!
Show More
Back to top button