FEATUREDkatniLatest

कटनी के निखिल मिरानी ने नागपुर से CA परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की

कटनी के निखिल मिरानी ने नागपुर से CA परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की

कटनी। जिले के शांति नगर निवासी निखिल मिरानी ने नागपुर से आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है।
निखिल की इस सफलता से न सिर्फ़ उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि कटनी शहर भी गर्व महसूस कर रहा है।

निखिल के पिता पंकज मिरानी और माता जया मिरानी ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और बताया कि निखिल शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर और मेहनती रहा है।

CA जैसी कठिनतम मानी जाने वाली परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करना निखिल की मेहनत, लगन और संकल्प का प्रतीक है। नागपुर रीजन से टॉप करना इस बात को दर्शाता है कि छोटे शहरों से भी बड़ी कामयाबी की उड़ान भरी जा सकती है।

निखिल की इस उपलब्धि पर उनके शिक्षकों, दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी उन्हें बधाई दी है।

Back to top button