
कटनी। जिले के शांति नगर निवासी निखिल मिरानी ने नागपुर से आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है।
निखिल की इस सफलता से न सिर्फ़ उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि कटनी शहर भी गर्व महसूस कर रहा है।
Related Articles
निखिल के पिता पंकज मिरानी और माता जया मिरानी ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और बताया कि निखिल शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर और मेहनती रहा है।
CA जैसी कठिनतम मानी जाने वाली परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करना निखिल की मेहनत, लगन और संकल्प का प्रतीक है। नागपुर रीजन से टॉप करना इस बात को दर्शाता है कि छोटे शहरों से भी बड़ी कामयाबी की उड़ान भरी जा सकती है।
निखिल की इस उपलब्धि पर उनके शिक्षकों, दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी उन्हें बधाई दी है।