New Year Cyber Fraud: सावधान! नए साल की शुभकामनाओं के नाम पर साइबर ठगी, APK फाइल क्लिक करते ही खाता साफ
New Year Cyber Fraud: सावधान! नए साल की शुभकामनाओं के नाम पर साइबर ठगी, APK फाइल क्लिक करते ही खाता साफ
New Year Cyber Fraud: सावधान! नए साल की शुभकामनाओं के नाम पर साइबर ठगी, APK फाइल क्लिक करते ही खाता साफ।इनए साल पर बधाई संदेश के बहाने साइबर ठग आपके बैंक खाते खाली कर सकते हैं। उनकी ओर से भेजे गए लिंक और एपीके फाइल पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक होने के बाद बैंक खाता खाली हो जाएगा। अपरिचित किसी से भी सोशल मीडिया पर दोस्ती न गांठें। उन्हें बैंक विवरण या किसी तरह की कोई भी ओटीपी न बताएं। नए साल पर साइबर अपराधी तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
New Year Cyber Fraud: सावधान! नए साल की शुभकामनाओं के नाम पर साइबर ठगी, APK फाइल क्लिक करते ही खाता साफ
APK फाइल और लिंक पर न करें क्लिक
न्यू ईयर 2026 में महज दो हफ्ते बचे हैं। ऐसे में लोग इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हैं। इसका फायदा साइबर अपराधी भी उठाएंगे। एसीपी साइबर अपराध विदुष सक्सेना ने बताया कि शुभकामना संदेश वाले लिंक या फिर एपीके फाइल भेजकर लुभाएंगे और फिर जाल में फंसाकर बैंक खाता खाली कर देंगे, इस तरह आशंका को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस और साइबर थाना अभी से लोगों को जागरूक करने में जुट गई है। नए साल में बधाई संदेश के नाम पर अंजान नंबरों से आने वाले एपीके फाइल और लिंक पर क्लिक न करें।
ठगी होने पर 24 घंटे में दर्ज कराएं शिकायत
एसीपी साइबर ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर अंजान नंबर से भेजे गए निमंत्रण लिंक पर क्लिक न करें, अंजान नंबर से आए एपीके फाइल को डाउनलोड न करें, इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतें, शक होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर थाने में शिकायत पंजीकृत कराएं। वित्तीय साइबर अपराध होने पर 1930 पर संपर्क करें।






