Automobile

कम कीमत में धांसू इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च हुईं हैं New Tata Nano Car जाने इसकी अन्य खासियत?

  New Tata Nano Car : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बेहतरीन गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो हां जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं जैसे कि हम जानते हैं कि टाटा कंपनी भारत का नंबर वन कंपनियों में से एक मानी जाती है जो अपने लेटेस्ट गाड़ी के लिए भारतीय बाजारों में चर्चा में रहती है तो इसी के साथ टाटा ने जबरदस्त गाड़ी मार्केट में लॉन्च किया जो बेहतरीन फीचर्स तथा अपने दमदार इंजन के लिए जाने जा रही है तो इस की और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल में आखिरी तक

  New Tata Nano Car का मॉडल फीचर
अब अगर हम इस गाड़ी के एडवांस फीचर्स को देखें तो फीचर से मैं आपको इसमें आगे वाइपर और वॉशर, शक्तिशाली एसी, आगे फोग लैंप, डुअल ग्लोब बॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, बूस्टर असिस्टेड ब्रेक, पावर स्टीयरिंग और रिमोट किलेष एंट्री जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आगे की फोल्डेबल सीटें, आगे पावर विंडो, ब्लूटूथ, सीडी, MP3 और ऑक्स इन कनेक्ट कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है।

 New Tata Nano Car का दमदार इंजन
अब अगर हम इस दमदार गाड़ी के इंजन की बात करें तो इंजन के मामले में यहां काफी बेहतरीन गाड़ी है इसमें
624 सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 38 Bhp की पावर और 51 Nm टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल या पांच स्पीड ऑटोमेटेड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा यह गाड़ी अपने दमदार इंजन के साथ 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

READ MORE : https://2024 में प्रीमियम इंटीरियर लेकर पेश हुई Kia Carnival MPV 2024, आकर्षक लुक कर रहा घायल

 New Tata Nano Car की कीमत
अब अगर आप भी बेहतरीन गाड़ी की कीमत जानना चाहते हैं तो हम आपको इसकी कीमत बताते कि भारतीय बाजारों में सी कीमत आपको लगभग 2.26 लाख रुपए है, जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 3.42 लाख रुपए है।

Back to top button