New Drug Baxdrostat: रिसर्च में खुलासा: हाई BP के लिए नई दवा कारगर, जल्द मिल सकता है राहत
New Drug Baxdrostat: रिसर्च में खुलासा: हाई BP के लिए नई दवा कारगर, जल्द मिल सकता है राहत

New Drug Baxdrostat: रिसर्च में खुलासा: हाई BP के लिए नई दवा कारगर, जल्द मिल सकता है राहत। हाई बीपी की समस्या आजकल काफी बढ़ रही है. ये एक गंभीर समस्या है. कई लोग इसके लिए दवाइयां भी लेते हैं लेकिन फिर भी बीपी कंट्रोल नहीं हो पाता. जिससे उन्हें हार्ट अटैक के साथ स्ट्रोक का खतरा बना रहता है. इसे मेडिकल भाषा में रेज़िस्टेंट हाइपरटेंशन कहा जाता है. जब दवा और इलाज के बावजूद बीपी बढ़ा हुआ रहता है, तो इसका असर दिल, दिमाग और किडनी जैसे अहम अंगों पर पड़ता है।
Teacher’s Day: पारंपरिक गिफ्ट्स को कहें बाय-बाय, टीचर्स के लिए चुनें ये नए जमाने के सरप्राइज़
New Drug Baxdrostat: रिसर्च में खुलासा: हाई BP के लिए नई दवा कारगर, जल्द मिल सकता है राहत
भारत समेत पूरी दुनिया में हाई ब्लड प्रेशर एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है. लाखों लोगों दवाइयों को खाने के बाद भी अपना बीपी नियंत्रित नहीं कर पाते. इसी समस्या को देखते हुए वैज्ञानिकों ने ऐसी नई दवा तैयार की है जो न सिर्फ ब्लड प्रेशर को कम करेगी बल्कि दिल और दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारियों से भी बचाव हो जाता है. इस दवा का नाम है बेकस ड्रोस्टैट (Baxdrostat). वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में दावा किया है कि ये दवा बीपी कंट्रोल करने में अधिक फायदेमंद है.
रिसर्च में क्या निकला नतीजा?
इस दवा की रिसर्च अमेरिका और यूरोप में हुई, क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया कि बेकस ड्रोस्टैट लेने से मरीजों का बीपी पहले की तुलना में काफी हद तक कम हुआ. इस दवा को 214 मरीजों पर ट्रायल किया गया. जिन मरीजों का बीपी कंट्रोल नहीं हो पा रहा था, उसको बेकस ड्रोस्टैट दवा दी गई. 12 हफ्तों में बीपी 40 प्रतिशत कम हो गया था. सबसे बड़ी बात यह रही कि दवा से किसी तरह का गंभीर साइड इफेक्ट सामने नहीं आया।New Drug Baxdrostat: रिसर्च में खुलासा: हाई BP के लिए नई दवा कारगर, जल्द मिल सकता है राहत
ब्लड प्रेशर क्यों खतरनाक है?
हाई बीपी को साइलेंट किलर कहा जाता है. शुरुआत में इसके लक्षणों को देख नहीं पाते, लेकिन लंबे समय तक कंट्रोल न होने पर यह दिल की धमनियों को नुकसान पहुंचाता है. इसी वजह से ब्लड प्रेशर मरीजों में हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेल्योर और आंखों की रोशनी कमजोर होने की समस्या भी हो सकती है।
बैक्सड्रोस्टैट कैसे करता है काम?
ये नई दवा जो है ये उन मरीजों के लिए फायदेमंद है जिनका बीपी सामान्य दवाइयों से कंट्रोल नहीं पाता. बैक्सड्रोस्टैट (Baxdrostat)। शरीर में एल्डोस्टीरोन नामक हार्मोन को रोकने का काम करती है. ये हार्मोन शरीर में सोडियम और पानी की मात्रा बढ़ाकर ब्लड प्रेशर को ऊपर ले जाता है. जब दवा इस हार्मोन का असर कम कर देती है, तो शरीर से अतिरिक्त सोडियम बाहर निकल जाता है और BP अपने आप नियंत्रित होने लगता।
हार्ट अटैक और स्ट्रोक से भी बचाव
डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय से ब्लड प्रेशर को कम कर लिया जाए तो दिल और दिमाग से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है. बैक्सड्रोस्टैट के नतीजों से माना जा सकता है कि भविष्य में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मामलों में कमी आएगी.
भारत जैसे देशों के लिए उम्मीद
भारत में बीपी की समस्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अधिकतर लोग इसका इलाज नहीं करते जिससे लोगों को बीपी कंट्रोल में नहीं आ पाता. ऐसे में बैक्सड्रोस्टैट जैसी दवाइयां मरीजों के लिए वरदान की तरह है. हालांकि आम लोगों तक इसकी पहुंच में समय लगेगा. क्योंकि दवा की बड़े पैमाने पर उपलब्ध करानी होगी। New Drug Baxdrostat: रिसर्च में खुलासा: हाई BP के लिए नई दवा कारगर, जल्द मिल सकता है राहत