NEET Paper Leak: पेपर लीक के मिले पक्के सबूत, मेरे फूफा ने कहा की सेटिंग हो गई
NEET Paper Leak: पेपर लीक के मिले पक्के सबूत, मेरे फूफा ने कहा की सेटिंग हो गई

पेपर लीक के मिले पक्के सबूत, मेरे फूफा ने कहा की सेटिंग हो गई। नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में पटना से गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थी अनुराग यादव ने कबूल किया है कि उसे परीक्षा से पहले पेपर मिले थे। साथ ही उनसे अपने बयान में यह भी कहा कि उसे रात भर प्रश्न के आंसर रटवाए गए थे। परीक्षा हॉल में जाने के बाद सभी प्रश्न वही मैंने पाया।
अनुराग ने अपने बयान में कहा कि मुझे मेरे फूफा यानी सिकंदर यादवेंद्र ने कोटा से यह कह कर बुलाया था की परीक्षा के लिए सेटिंग हो गई है. मेरा परीक्षा केंद्र पटना डिबाई पाटील स्कूल था. परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।
अनुराग यादव पटना के सरकारी गेस्ट हाउस में एक मंत्री की पैरवी से ठहरा था. ठहरने की सारी व्यवस्था सिकंदर यादवेंद्र ने की थी. नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. वहीं पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सिकंदर को भी गिरफ्तार किया गया है।
जल संसाधन विभाग में कार्यरत सिकंदर को गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड कर दिया. अब तक मामले में 13 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें नीट यूजी परीक्षा में शामिल 5 अभ्यर्थी भी हैं. वहीं मामले में पूछताछ के लिए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के 9 अभ्यर्थियों को 18 और 19 जून को बुलाया गया था।