Katni गर्ल्स कॉलेज क़े एनसीसी केडिट्स ने मनाया अंतरिक्ष दिवस
*गर्ल्स कॉलेज क़े एनसीसी केडिट्स ने मनाया अंतरिक्ष दिवस
Katni -उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं कमान अधिकारी चतुर्थ मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. कटनी से प्राप्त निर्देशानुसार, प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की एनसीसी
इकाई के द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2024 को अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर विमला मिंज द्वारा विज्ञान और अनुसंधान का महत्व छात्राओं को बताते हुए किया गया। तत्पश्चात यूजीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का यू-ट्यूब पर किए जा रहा सीधा प्रसारण छात्राओं को दिखाया जाकर अनुसन्धान की उपयोगिता से अवगत कराया।
इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा जय विज्ञान जय अनुसंधान विषयआयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिसमें यू ओ रिया कुशवाहा प्रथम, कैडेट शिवानी पटेल द्वितीय एवं सार्जेंट सिपाली सिंह तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता के पश्चात छात्र द्वारा बनाए गए मॉडल एवं पोस्टर की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमे कई छात्रा लाभान्वित हुई।
यह कार्यक्रम एनसीसी केयरटेकर श्रीमती नेहा चौधरी के देख रेख मे, पूजा राजपूत, आरती वर्मा, सोनिया कश्यप के विशेष सहयोग से एवं श्रीमती नम्रता निगम के तकनीकी सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर साधना जैन, श्रीमती बंदना मिश्रा, बिनेश कुमार यादव, डॉ फूलचंद कोरी, डॉ अशोक शर्मा उपस्थित रहे।