Latest

बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, 9 जवान शहीद; छत्तीसगढ़ में तनाव बढ़ा

बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, 9 जवान शहीद; छत्तीसगढ़ में तनाव बढ़ा

...

बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, 9 जवान शहीद; छत्तीसगढ़ में तनाव बढ़ा  अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के पिकअप वाहन को सोमवार दोपहर को नक्सलियों ने विस्फाेट से उड़ा दिया है। इसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के नौ जवान शहीद हो गए है। इसमें एक ड्राइवर शामिल है।

बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, 9 जवान शहीद; छत्तीसगढ़ में तनाव बढ़ा

बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यह वारदात बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुई है। रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान लौट रहे थे।

चार दिन तक जंगल में चले थे

चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे, इसलिए वे पिकअप वाहन में सवार हो गए। विस्फोट के समय वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे। दुर्घटना की सूचना के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल की ओर निकल गए हैं। घायल जवानों को वहां से निकालने बचाव अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।

बता दें कि इस मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए थे। वे आत्मसमर्पित नक्सली थे। 2017 में उन्होंने समर्पण किया था। 2019 में वह जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) में शामिल हुआ था। इसके बाद वह लगातार कई मुठभेड़ में शामिल रहा है। वहीं इस मुठभेड़ में सोमवार को एक और पुरुष नक्सली का शव मिला है।

इसे भी पढ़ें-  Ladali behna yojana in mp किसी कारणवश लाडली बहना योजना में आवेदन करने से असमर्थ रह गई महिलाओं के लिए सरकार लाडली बहन योजना 3.0 शुरू करने जा रही?

पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले

इसके साथ ही अब तक दो महिला सहित पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर के हो सकते हैं।

नक्सलियों की पहचान की जा रही है

नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से अब तक एके-47, सेल्फ लोडिंग रायफल व अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। इस अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर एवं कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान पर है।

पहले भी नक्सली बना चुके हैं सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना

दंतेवाड़ा में अप्रैल 2010 में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था। इस घटना में 75 जवान शहीद हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई का बदला लेने के लिए नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल की टीम रवाना

नक्सलियों द्वारा वाहन को आईईडी से उड़ाने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल की एक टीम मौके लिए रवाना हुई है। कई बार देखने में आया है कि नक्सली आईईडी धमाके के बाद फायरिंग भी करते हैं, लेकिन इस घटना में अभी तक ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button