Latest

कटनी के नवीन रेल ब्रिज ग्रेड सेपरेटर से पहली मालगाड़ी सरपट दौड़ी 

कटनी के नवीन रेल ब्रिज ग्रेट सेपरेटर से पहली मालगाड़ी सरपट दौड़ी

कटनी – जिले के उड़ता जंक्शन कहे जाने वाले नवीन रेलवे ब्रिज से आज पहली बार मालगाड़ी का परिचालन शुरू किया गया। बता दे कि कटंगी खुर्द से डाउन ट्रैक के ग्रेड सेपरेटर से कोयला लोडेड मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मालगाड़ी कुल 58 डब्बों की बताई जा रही है, जिसे कटंगी खुर्द रेलवे स्टेशन से आगे की ओर प्रस्थान कराया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर एरिया मैनेजर कटनी रोहित कुमार सिंह समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे और मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोयला लोड ट्रेन की रफ्तार लगभग 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रही

यह शुरुआत न केवल मालवाहन परिवहन को नई रफ्तार देगी, बल्कि कटनी क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास में भी अहम योगदान साबित होगी।बता दे कि मालगाड़ी का परिचालन शुरू होने से रेलवे में राजस्व की बढ़ोतरी होगी साथ ही यात्री ट्रेनों की लेट लतीफ खत्म होगी बता दे की रेलवे कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है डाउन ट्रेक का रेल ब्रिज 17 किलोमीटर लंबा है जो कटंगी रेलवे स्टेशन से मझगमा तक बनाया गया है। वहीं अप ट्रैक का लगभग 16 किलोमीटर का लम्बा ब्रिज है इन दोनों ब्रिज में लगभग 676 पिलर बनाए गए है। जिस पर ब्रिज खड़ा हुआ है। अप ओर डाउन दोनों तरफ की लंबाई लगभग 34 किलोमीटर बताई जा रही है वहीं अप ट्रैक का कार्य प्रगति पर है जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा जिससे आवागमन दोनों सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगे।

Back to top button