राष्ट्रीय पुस्तक मेला और साहित्य महोत्सव का आयोजन 24 दिसंबर से कटनी में,पुस्तक मेला का पोस्टर विमोचित

राष्ट्रीय पुस्तक मेला और साहित्य महोत्सव का आयोजन 24 दिसंबर से कटनी में,पुस्तक मेला का पोस्टर विमोचि
कटनी/राष्ट्रीय साहित्य पुस्तक मेला समिति की ओर से 13 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेला और साहित्य महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक स्थानीय साधुराम विद्यालय में आयोजित है।मेले की पूर्व तैयारी हेतु विगत दिवस नई बस्ती विवेकानंद सभागार में पुस्तक मेला समिति की बैठक संपन्न हुई।जिसमें इस वर्ष के मेले के पोस्टर का विमोचन सह प्रांतप्रचारक श्री श्रवण सैनी,सह प्रांतप्रचार प्रमुख श्री शिवनारायण पटेल,जिला संघ चालक डॉ अमित साहू, जिला कार्यवाह श्री संजय त्रिपाठी,संरक्षक श्री मधुसूदन बगड़िया, श्री मुकेश चंदरिया,संयोजक डॉक्टर पारस जैन, सहसंयोजक रंगेश गोयनका, डॉ जिनेंद्र ,प्रो सुनील बाजपेयी , राकेश अग्रवाल ,प्रो सुधा पांडे एवं बड़ी संख्या में पुस्तक नेला समिति के सम्माननीय सदस्य एवं मातृशक्तियों की उपस्थिती में हुआ।
उल्लेखनीय है कि इस बार 42 प्रकाशकों की सहमति अभी तक आ चुकी हैं।विशेष आकर्षण में विभिन्न प्रतियोगिताएं ,काव्य सम्मेलन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,पुस्तक विमोचन, प्रदर्शनी स्वदेशी स्टॉल आदि गतिविधियां होने वाली हैं। देश के प्रख्यात लेखक, विचारक ,चिंतक ,आ. कुलगुरु,साहित्यकारों का संगम होगा। पुस्तक मेले का उद्घाटन 24 दिसंबर को साधुराम विद्यालय में सायं 4.30 बजे होगा, प्रमुख अतिथि डॉ राजेंद्र कुररिया कुलगुरु अवधेश प्रताप सिंह वि, वि.रीवा, मुख्यवक्ता अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्रीमान नरेंद्र सिंह ठाकुर तथा अध्यक्षता जिलाधीश महोदय कटनी करेंगे। संयोजक डॉक्टर पारस जैन ने इस राष्ट्रीय महत्व के आयोजन पर सभी गणमान्य नागरिक जनों एवं मातृशक्ति से उद्घाटन अवसर पर उपस्थिती का आग्रह किया है।







