
कटनी। श्री 1008 चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन सिंघई मंदिर में नगर में चर्तुमास कर रही आर्यिका श्री पूज्य आर्यिका मां 105 भावना मति माताजी एवं आर्यिका संघ के सानिध्य में नंदीश्वर महामंडल विधान का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर शांतिधारा अभिषेक करने का सौभाग्य प्रमोद कुमार कक्का, आशुतोष जैन, देव कुमार जैन, शास्त्री परिवार के साथ शांति कुमार, अनिल जैन, रमेशचंद भजन सागर, कोमलचंद जैन के साथ अनेक श्रावक बन्धुओं को प्राप्त हुआ। विधानकर्ता विजय कुमार विश्व के निर्देशन में विधान का शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर में दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति तत्वाधान में सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ आर्यिका संघ के आर्शीवाद एवं परम सानिध्य में प्रारंभ हुआ।
जिसमे कुबेर मनीष जैन, सोनल जैन, मैना सुंदरी श्रीपाल, पंकज जैन, वर्षा जैन, सौधर्म इन्द्र राहुल जैन, श्रीमति राखी जैन, महायज्ञ नायक सुधीश जैन पप्पू, आभा जैन को प्राप्त हुआ। विधानाचार्य रोहित जी शास्त्री के कुशल निर्देशन में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आर्यिका श्री भावनामति माता जी ने धर्मसभा को बतलाया कि वर्ष में तीन बार अष्ठानिका महापर्व आते है। इस अवसर पर जैन धर्मालम्बि विधान आदि कर अपनी आत्मा का परिमार्जन करते है।