Latestधर्मवास्तु

Nag Panchami 2020: सिर्फ नागपंचमी पर खुलता है उज्जैन का यह मंदिर

उज्जैन। श्रावण महीने की पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है, जो इस बार 25 जुलाई, शनिवार के दिन पड़ रही है। इस दिन पूरे देशभर में भक्त नागों की पूजा करते हैं।

24 07 2020 nagchandreshwar temple in ujjain

देश में सर्पों और नागों के कई मंदिर हैं, जहां लोग पूजा करने के लिए जाते हैं। मगर, इसमें सबसे खास और प्रसिद्ध है, उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में तीसरी मंजिल में स्थित नागचंद्रेश्वर का मंदिर। यह दो वजहों से खास है, पहला यह है कि इसे साल में सिर्फ एक दिन के लिए ही नाग पंचमी पर दर्शन करने के लिए खोला जाता है। नागचंद्रेश्वर मंदिर की पूजा और व्यवस्था महानिर्वाणी अखाड़े के संन्यासियों द्वारा की जाती है।

यह पहली बार होगा जब कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे। लिहाजा, मंदिर के ऑन-लाइन दर्शन के लिए इस बार व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर की वेबसाइट www.mahakaleshwar.nic.in और सोशल मीडिया पर ऑन लाइन दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।

Back to top button