katniमध्यप्रदेश
नगर निगम का राजस्व अमला कटाये घाट इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचा बकायदारों पर की जा रहीं कठोर कार्यवाही

नगर निगम का राजस्व अमला कटाये घाट इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचा बकायदारों पर की जा रहीं कठोर कार्यवाहीकटनी। नगर निगम का राजस्व अमला आज दोपहर डिप्टी कमिश्नर सहित करीब 20 से 25 कर्मचारियों के दल के साथ कटाय घाट इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचा जहां बतायादार डिलाइट टेंट सप्लायर मंजीत सिंह की फैक्ट्री के बाहर अमला खड़ा रहा लेकिन फैक्ट्री बंद होने की वजह से उन्हें बार -बार अमला वार्निंग देता रहा लेकिन कोई अमल नही किया गया। राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि बसर-बार डिलाइट टेंट सप्लायर को हिदायत दी गई वे समय पर टैक्स जमा करे लेकिन उनके द्वारा आज 31 मॉर्च तक टैक्स जमा नही किया गया है। जिसके कारण आगे की कार्यवाही नगर निगम अमला कर रहा है।