Latest
जिला ब्राम्हण समाज के संस्थापक पंडित अमरनाथ गौतम की धर्मपत्नी श्रीमति कमला देवी का निधन

कटनी। आजाद चौक क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक व जिला ब्राह्मण समाज के संस्थापक पं अमरनाथ गौतम की धर्म पत्नी एवं सूर्यकांत गौतम की माता जी श्रीमती कमला देवी गौतम का आज प्रातः निधन हो गया है । 90 वर्षीय कमला देवी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी तथा चिकित्सकों के परामर्श अनुसार घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही थी। उनकी अंतिम यात्रा आज सायं 4.00 बजे निज निवास आजाद चौक से नदी पार मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी ।