Latestमध्यप्रदेश

Mp weather 3 दिन बाद फिर नया वेदर सिस्टम बनने से भारी बारिश की संभावना

Mp weather मध्यप्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने और कोई मजबूत मौसम प्रणाली के सक्रिय ना होने के चलते बारिश की रफ्तार कम हो गई है, हालांकि 3 दिन बाद एक बार फिर नया सिस्टम बनने से भारी बारिश देखने को मिलेगा। आज रविवार को ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा हालांकि कहीं कहीं बूंंदाबांदी हो सकती है।

23 जुलाई को पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।अबतक इस मानसूनी सीजन में औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है यानी औसत 8.2 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है। निवाड़ी व टीकमगढ़ में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।

  • मानसून द्रोणिका अवदाब के क्षेत्र से होकर फतेहगढ़, मुजफ्फरपुर, बांकुरा, कोंटाई से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
  • पूर्वी राजस्थान और उससे लगे उत्तर-पश्चिम क्षेत्र पर बने अवदाब का क्षेत्र के कमजोर होकर गहरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।
  • एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों का एमपी पर ज्यादा प्रभाव ना होने से फिलहाल 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना कम है, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 23 जुलाई के बाद तेज बारिश के आसार है।

Back to top button