Latestमध्यप्रदेश

MP Weather डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह में बादल, बारिश के आसार

MP Weather डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह में बादल, बारिश के आसार

इन मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने के कारण उत्तर प्रदेश से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। हालांकि मौसम प्रणालियों के कमजोर पड़ने के बाद मंगलवार से मौसम साफ होने लगेगा। हवाओं का रुख बदलने के कारण रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

10 मार्च तक प्रदेश में बादलों की आवाजाही और तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पांच मार्च से फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, हालांकि वर्षा के आसार कम हैं।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

प्रदेश के मौसम विभाग ने मंगलवार को डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, पांढुर्णा, मंडला, बालाघाट सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ वर्षा की आशंका जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।

मध्य प्रदेश में द्रोणिका की वजह से अरब सागर से लगातार नमी आने के कारण प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में वर्षा हो रही है। कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ओले भी गिर रहे हैं।

Back to top button