सांसद विष्णुदत शर्मा ने कटनी की रेलवे सुविधाओं से जुड़े कई सुझाव प्रस्तुत किये,जबलपुर में पमरे द्वारा आयोजित सांसदों की बैठक में मूलभूत विकास कार्यों के साथ ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग

सांसद विष्णुदत शर्मा ने कटनी की रेलवे सुविधाओं से जुड़े कई सुझाव प्रस्तुत किये,जबलपुर में पमरे द्वारा आयोजित सांसदों की बैठक में मूलभूत विकास कार्यों के साथ ट्रेनों के स्टॉपेज की मां
कटनी। जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक में कटनी खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन कटनी एवं कटनी जिले की विभिन्न रेल सुविधाओं से संबंधित क्षेत्रीय नागरिकों तथा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से समय-समय पर रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए सुझाव पत्र देकर अवगत कराया।
सांसद श्री शर्मा ने कटनी जंक्शन में वाशिंग प्लेटफार्म पिट का निर्माण करने, विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ अंतर्गत तहसील बड़वारा में स्थित खाना बंजारी रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बड़वारा नगर या विजयराघवधाम रेलवे स्टेशन किये जाने के संबंध में प्रस्ताव बनाने का सुझाव दिया। साथ ही आम जनमानस अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं व्यापारियों की सुविधा दृष्टिगत सिंगरौली से भोपाल 22165–22166 (उर्जा धानी एक्सप्रेस) साप्ताहिक ट्रेन का प्रतिदिन एवं सिंगरौली से इंदौर तक चलाये जाने, अस्थि विसर्जन, कर्मकांड सुविधा एवं तीर्थ यात्रा दृष्टिगत सिंगरौली व्हाया खन्ना बंजारी से कटनी होकर प्रयागराज, बनारस, अयोध्या तक ट्रेन परिचालन कराये जाने के साथ क्षेत्र एवं आसपास के आम जनमानस सुविधा अंतर्गत जबलपुर से अमरकंटक ट्रेन को सिंगरौली तक परिचालित कराये जाने के संबंध में खजुराहो सांसद श्री वीडी शर्मा ने मांग रखी।
इसके साथ हावड़ा से अजमेर, संतरागाछी से अजमेर, हावड़ा से भोपाल, कोलकाता से अहमदाबाद ट्रेनों का ठहराव खाना बंजारी स्टेशन में करने, विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ अंतर्गत नगर परिषद कैमोर से जबलपुर होते हुए नागपुर ट्रेन चलाये जाने, कटनी–प्रयागराज जाने वाली यात्री गाड़ियाँ जिनका स्टॉपेज नहीं है, उनका स्टॉपेज करने, ग्राम पहाड़ी गांव रेस्ट हाउस से लेकर स्टेशन तक रोड का निर्माण/मरम्मत आदि की मांग प्रमुख हैं।
सांसद श्री शर्मा ने कहा कि कटनी जंक्शन के पास सड़क में नव निर्मित पक्के बेरीकेटिंग को पृथक कराने एवं पूर्ववत व्यवस्था संचालित करायें ताकि यात्रियों, बुजुर्गों, विकलांगों के आवागमन में समस्या न हो। साथ ही गाड़ी क्रमांक 11059–छपरा एक्सप्रेस, 22360–पटना सुपरफास्ट, 11015–सहरसा अमृत भारत, 12293–प्रयागराज एक्सप्रेस, 11060–मुंबई एल.टी.टी. एक्सप्रेस, 22359–मुंबई सी.एस.एम.टी. एक्सप्रेस, 11016–मुंबई एल.टी.टी. अमृत भारत एक्सप्रेस, 12294–मुंबई एल.टी.टी. ए.सी. एक्सप्रेस – समस्त ट्रेनों का स्टॉपेज कटनी में करने की मांग रखी गई
गाड़ी क्रमांक 19809–19810 जबलपुर कोटा एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ कर नैपुर तक बढ़ाया जाए एवं कोरोना काल में बंद की गई ट्रेन जबलपुर–कोटा को पुनः चालू किया जाए और रेवांचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज रीठी रेलवे स्टेशन में किये जाने, बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज पटौहा स्टेशन में किये करने, जनता एक्सप्रेस 13301–13302 का स्टॉपेज स्लीमनाबाद स्टेशन में व स्लीमनाबाद स्टेशन में टिकट आरक्षण काउंटर खोलने। साथ ही रीवा–इटवारी ट्रेन 11753–11754 जबलपुर–लखनऊ (चित्रकूट) एक्सप्रेस 15205–15206 जबलपुर–अंबिकापुर एक्सप्रेस 11265–11266, सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 11651–11652, जबलपुर–गोंडा एक्सप्रेस 22181–22182 का, गाड़ी क्रमांक 22190–22189 रीवा–जबलपुर इंटरसिटी, 12182–12181 दयोदय एक्सप्रेस, 12190–12189 का स्टॉपेज स्लीमनाबाद व महामना एक्सप्रेस का स्टॉपेज निवार स्टेशन में किये जाने एवं निवार स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे, पानी, बिजली यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी किये जाने को लेकर सुझाव दिए।
बैठक में सांसद वीडी शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी, निज सहायक विकास द्विवेदी उपस्थित रहे।