MP Mantrimandal मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन पर फंसा पेंच सुलझाने CM मोहन यादव फिर दिल्ली पहुंचे, आज हो सकता है अंतिम निर्णय

MP Mantrimandal मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन पर फंसा पेंच अभी भी ज्यों का त्यों ही है। इस बीच मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव फिर दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे और रविवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर मंत्रिमंडल में नामों को लेकर पर चर्चा करेंगे। समझा जा रहा है कि इस मुलाकात में मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि नए मंत्रिमंडल में कुछ नामों को लेकर निर्णय लिया जाना था। इस नामों पर सहमति के बाद भोपाल में मोहन कैबिनेट को शपथ दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले ही शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुख्यमंत्री की मुलाकात नहीं हो पाई थी।
बताया जा रहा है कि नड्डा और बीएल संतोष से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं, पहले मुख्यमंत्री का इंदौर से आने के बाद उज्जैन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था, लेकिन शनिवार को अचानक देर शाम वह इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।