MP Election Voting status विधानसभावार देखें कहां कितना हुआ मतदान

MP Election Voting status मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत प्राप्त हो गया है। 17 नवंबर को सुबह से वोटर्स अपने-अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. अब जानिए की प्रदेश के 6 अंचलों में 230 विधानसभा में शाम 5 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान हुआ.
लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
[pdf-embedder url=”https://yashbharat.com/wp-content/uploads/2023/11/Estimate-Per-5-PM.pdf” title=”Estimate Per 5 PM”]
जबलपुर जिले की आठ विधानसभाओं में शाम 6 बजे तक औसतन 72 प्रतिशत मतदान
जबलपुर जिले की आठ विधानसभाओं में शाम 6 बजे तक औसतन 72 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान केंट विधानसभा में 63.87 फीसद रहा। सबसे अधिक मतदान पाटन विधानसभा में 78.35 प्रतिशत हुआ। वहीं बुरहानपुर जिले में मतदान का प्रतिशत 77.12 रहा। इंदौर जिले में 73% से अधिक मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़े आना शेष हैं। शहडोल जिले में शाम 6 बजे तक 76.45 % मतदान हो चुका था। इसमें जैतपुर में 77.84%, ब्योहारी 72.95%, जयसिंहनगर 77.53% हुआ। जिले में 78.75% महिलाओं ने तो 74.07% पुरुषों ने वोट डाले।
शहडोल में 6 बजे तक 76.45% हुआ मतदान
अब तक प्राप्त आंकड़े
आगर मालवा 85.00% मतदान हुआ
अलीराजपुर 56.24%मतदान हुआ
अनूपपुर 74.85% मतदान हुआ
अशोक नगर 69.13% वोटिंग हुई
बालाघाट 79.78% मतदान हुआ
बड़वानी 70.36% मतदान हुआ
बैतूल 73.96% मतदान हुआ
भिंड 58.41% मतदान हुआ
भोपाल 59.19 % वोटिंग हुई
बुरहानपुर में 72.64% मतदान हुआ
छतरपुर 66.37% वोटिंग हुई
छिंदवाड़ा 68.85% वोटिंग हुई
दमोह 73.83% वोटिंग हुई
दतिया 69.66% मतदान हुआ
देवास 76.42% मतदान हुआ
धार में 72.35% मतदान हुआ
डिंडोरी में 78.30% मतदान हुआ
गुना में 74.98% मतदान हुआ
ग्वालियर में 61.64% मतदान हुआ
हरदा में 74.20% मतदान हुआ
इंदौर में 64.95% वोटिंग हुई
जबलपुर 66.24% मतदान हुआ
झाबुआ में 73.10% मतदान हुआ
कटनी में 69.03%मतदान हुआ
खंडवा में 69.99% मतदान हुआ
खरगोन 75.54% वोटिंग हुई
मंडला में 71.52% मतदान हुआ
मंदसौर में 78.07% हुआ मतदान
मुरैना में64.76% मतदान हुआ
नर्मदापुरम में 76.95% हुआ मतदान
नरसिंहपुर में 77.44% हुआ मतदान
नीमच में 81.19% हुई वोटिंग
निमाड़ी में 77.33% हुआ मतदान
पन्ना में 69.41% हुई वोटिंग
रायसेन में 73.13% हुआ मतदान
राजगढ़ में 80.34% हुआ मतदान
रतलाम में 80.02 % हुई वोटिंग
रीवा में 64.45% हुआ मतदान
सागर में 70.44% हुआ मतदान
सतना 66.52% हुआ मतदान
सीहोर में 71.57% हुई वोटिंग
सिवनी में 80.39% हुआ मतदान
शहडोल में 75.03% हुआ मतदान
शाजापुर में 80.95प्रतिशत हुआ मतदान
श्योपुर में 77.33% हुआ मतदान
शिवपुरी 71.46% हुआ मतदान
सीधी में 64.54% हुआ मतदान
सिंगरौली में 72.20% हुआ मतदान
टीकमगढ़ में 68.09% हुआ मतदान
उज्जैन में 73.37% हुआ मतदान
उमरिया ने 74.22% हुआ मतदान
विदिशा में 75.55% हुआ मतदान