katniमध्यप्रदेश

जिला अस्पताल मे भर्ती मरीज का मोबाइल चोरी, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे

जिला अस्पताल मे भर्ती मरीज का मोबाइल चोरी, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेर

कटनी।। जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। यहां मरीजों के सामान की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। आरथो वार्ड के A108 के बेड नंबर 3 में घुसकर चोर बीमार का मोबाइल लेकर भाग गए। वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी हैं पर अस्पताल प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा रहा हैं। पीड़िता ने पुलिस को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार अरमान बर्मन पिता आशीष बर्मन निवासी देवराखुर्द बड़ागांव रीठी
कंधे के दर्द से कराहते हुए इलाज के लिए पाँच मई से
जिला अस्पताल मे भर्ती हैं जहाँ पर इसका ऑप्रेशन हुआ हैं। इलाज के दौरान उसने बेड पर अपना मोबाइल रख दिया था और जब वह उठा तो मोबाइल ही गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी सामान का पता नहीं चल सका। पीड़िता कराहते हुए कोतवाली पंहुचा और पुलिस को आवेदन सौंपा। पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर चोर का पता लगाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

Back to top button