katniLatestमध्यप्रदेश

बाघेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में शामिल हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, लिया संतो से आशीर्वाद

कटनी/मथुरा। बाघेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में शनिवार को कटनी से विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक भी शामिल हुए। यह यात्रा जब पावन वृन्दावनधाम पहुँची, तो पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर हो गया। देशभर से आए श्रद्धालुओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी इस दिव्य यात्रा का हिस्सा बनीं।

उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी मथुरा वृन्दावनधाम में ‘ सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ‘ का आगाज अभूतपूर्व ऊर्जा और आध्यात्मिक उत्साह के साथ हुआ। पदयात्रा प्रारंभ होने से पहले मंच पर देश और विदेश में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले कई पूज्य संत-महापुरुषों का समागम हुआ, जिसने इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।

यात्रा के दौरान आयोजित भव्य धर्म-सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकारों ने अपनी प्रभावशाली धार्मिक प्रस्तुतियों से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन–कीर्तन, राम-कृष्ण महिमा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आध्यात्मिक प्रवचनों ने श्रद्धालुओं में नया उत्साह भर दिया। पूरा कार्यक्रम अध्यात्म, सांस्कृतिक समृद्धि और सनातन परंपराओं के अद्भुत संगम का प्रतीक रहा।

विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं से भी भेंट की। बताया गया कि कटनी में आगामी दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों में व्यस्त रहने के कारण वे यात्रा में देर से शामिल हो सके। बावजूद इसके, उनके आगमन से कटनी क्षेत्र के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

यात्रा आयोजकों ने बताया कि बाघेश्वर धाम पीठाधीश्वर की यह सनातन एकता पदयात्रा आध्यात्मिक जागरण और सामाजिक समरसता का संदेश लेकर  सफल रही जिसमें रोजाना हजारों श्रद्धालु सहभागी बने।

10 दिन में 170km की पदयात्रा में 3 बार धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ी। वो कहते हैं- राम काज कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम…।

Back to top button